News

देशज दिवस कार्यक्रम के पूर्व फुट्स फेस्टिवल का आयोजन

चुनार, मिर्जापुर।
रामबाग स्थित सुरभि शोध संस्थान में देशज दिवस कार्यक्रम के पूर्व तैयारी के अंतर्गत रविवार को फुट्स फेस्टिवल आयोजित हुआ, जिसमें राधाकृष्ण बनवासी छात्रावास में विभिन्न प्रांतों के अध्ययनरत छात्र छात्राओं सहित आसपास की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपने अपने प्रांतों के प्रमुख खान पान के ब्यंजनो को तैयार किया और फेस्टिवल में लगे स्टाल पर सजाकर अपने अंदर की छिपे प्रतिभा को प्रदर्शित किया। व्यंजनों की विशेषता यह रही कि उसे प्राकृतिक रूप से उत्पादित होने वाले (जैविक खाद)से बच्चों ने तैयार किया था।

संस्थान के निदेशक सूर्यकांत जालान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी,वनवासी बच्चें शिक्षित होने के साथ ही वह आत्म निर्भर बन सके जिसके लिए संस्थान की प्रथम पहल है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों एवं महिलाओं के उत्थान लिए संस्थान सदैव तत्पर है। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं से आवाह्न किया कि वह स्वयं आत्म निर्भर बनने के लिए आगे बढ़े संस्थान सदैव तत्पर है। इस दौरान अमित चतर्वेदी, दीपक कुमार, अमरनाथ शुक्ल, डा नागेन्द्र पाण्डेय, श्रवण कुमार, हेमंत, आकाश व केशव आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!