News

सपा 6 दिसम्बर को मनायेगी बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस

मिर्जापुर।
समाजवादी पार्टी 6 दिसम्बर को बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में पूर्वाह्न 11.00 बजे मनाया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री देवी प्रसाद चैधरी जी करेंगे। जनपद के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख, पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, जिला पदाधिकारीगण, विधानसभा अध्यक्षगण, ब्लाक अध्यक्षगण, नगर अध्यक्षगण व प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, सभासद तथा समाजवादी पार्टी व प्रकोष्ठों के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में समय से भाग लेने की कृपा करें। इस अवसर पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है। अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी के अलावा अम्बेडकर वाहिनी के जिला पदाधिकारी समय से पहुँचे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!