News

बंगलादेश में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार पर जनाक्रोश; मीरजापुर का हिन्दू, बौद्ध, जैन और सिख समाज हिन्दू रक्षा समिति के तत्वावधान मे कल विरोध प्रदर्शन कर निकालेगी पदयात्रा

मिर्जापुर।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समाज पर अत्याचार तत्काल बंद हों तथा इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को कारावास से मुक्त करने की मांग के साथ हिन्दू रक्षा समिति ने पत्रकार वार्ता आयोजित की।
सिटी क्लब सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए हिन्दू रक्षा समिति के जिला संयोजक पंडित अजय दूबे ऊर्फ अनुपम महराज ने बताया कि पूज्य संतों के नेतृत्व में तीन दिसम्बर को विरोध प्रदर्शन कर पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है तथा समिति जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजेगी और मांग करेगी।
अल्पसंख्यक समाज के संपत्तियो को लूटने, सरकारी नौकरी से जबरन निकालने, धर्मान्तरण कराने और धार्मिक स्थलो का ध्वस्तीकरण कराने जैसे कुकृत्य को रोकने के लिए बंगलादेश सरकार पर दबाव बनायें।
उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त किया कि बांग्लादेश में हिन्दू, बौद्ध, जैन एवं सिख समाज सहित अन्य सभी अल्पसंख्यक समाज पर कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर अमानवीय अत्याचार किए जा रहे हैं, जिसके कूटनीतिक समाधान की भारत सरकार से अपेक्षा है।

बांग्लादेश सरकार द्वारा अराजक तत्वों को दिए जा रहे संरक्षण की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है अल्पसंख्यको द्वारा स्वरक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज को दबाने हेतु हिन्दू, बौद्ध, सिख, जैन सहित अन्य अल्पसंख्यक समाज का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है। हिन्दू रक्षा समिति बांग्लादेश सरकार से यह आवाहन करती है कि वे यह सुनिश्चित करें कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हों तथा चिन्मय कृष्ण दास को यथाशीघ्र कारावास से मुक्त करें।साथ ही समिति महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार से भी यह आवाहन करती है कि अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा के लिए विश्व अभिमत बनाएँ।
इस क्रम मे उन्होने बताया कि मीरजापुर का हिन्दू, बौद्ध, जैन और सिख समाज हिन्दू रक्षा समिति के तत्वावधान मे एक विरोध प्रदर्शन के साथ ही पदयात्रा मंगलवार, 3 दिसंबर को घंटाघर परिसर से निकालने जा रही है जो पूरे नगर में भ्रमण करेगी। हिन्दू रक्षा समिति के जिला संयोजक अनुपम महराज ने समस्त हिन्दू समाज से विरोध प्रदर्शन एवं पदयात्रा कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होने का आह्वान किया है। पत्रकार वार्ता में उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद, विहिप की जिला उपाध्यक्ष मंजूलता, अतुल कुमार, अनिल उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!