News

जिलाधिकारी ने 50 शैय्यायुक्त नेत्र चिकित्सालय जाने वाले सम्पर्क मार्ग का किया निरीक्षण

मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सोमवार को 50 सैय्यायुक्त नेत्र चिकित्सालय रमईपट्टी को जाने वाले सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थल के बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य पूर्ण कराने तथा अस्पताल को जाने वाले सम्पर्क मार्गो के चैड़ीकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कराए जा रहे कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि यदि कार्य की गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अधिशासी अभियन्ता आवास विकास, सहायक अभियन्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, एस0डी0ओ0 बी0एस0एन0एल0 उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!