News

39 वी वाहिनी पीएसी के 44 वे संस्थापना दिवस पर शस्त्रागार पर हवन-पूजन कर प्रसाद वितरित

मिर्जापुर।
सोमवार, 2 दिसंबर 2024 को 39 वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर का संस्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। 39 वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर के 44 वे संस्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सेनानायक विकास कुमार वैद्य, सहायक सेनानायक दिनेश कुमार सिंह यादव द्वारा वाहिनीं शस्त्रागार पर हवन-पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। ततपश्चात स्थापना दिवस के परिपेक्ष्य में वाहिनी ग्राउण्ड में मेलें का उद्घाटन किया गया।

वाहिनी के 09 दलों (ए बी सी डी ई एफ जी एच आई दल) के द्वारा बड़े ही हर्सोउल्लास एवं खुशी के माहौल में स्टाल (मेला) रंगोली का शुभारम्भ(उद्घाटन) मुख्य अतिथि विकास कुमार वैद्य आईपीएस सेनानायक 39 वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर द्वारा किया गया, जिसमें जवानों, परिवार जनों के जरूरत के एवं खाने-पीने के सभी सामान उपलब्ध थे मेले में अधिकारियो/कर्मचारियों एवं वाहिनी परिसर में आवासित परिवारजनों द्वारा जमकर खरीददारी की गयी। पीएसी स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक सेनानायक दिनेश कुमार सिंह यादव, वाहिनी चिकित्साधिकारी राजीव कुमार, शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता जायसवाल एवं बाहर व्यवस्थापित दलों से आये दलनायक/प्रभारी दलनायक एवं वाहिनी मे उपस्थित समस्त अधिकारी/जवान उपस्थित रहे। यह जानकारी आरक्षी विनय कुमार शाखा 39वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर ने दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!