मिर्जापुर।
“साइबर स्मार्ट बने, ऑनलाइन सेफ रहे” के संदेश को देते हुए साइबर सेल के प्रतिनिधि संजीत कुमार मौर्य ने सोमवार, 2 दिसंबर 2024 को घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस मिर्जापुर में “विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस” के अवसर पर छात्रों को साइबर सुरक्षा के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया। इस अवसर पर एसएचओ साइबर सुरक्षा राम आधार यादव और संजीत कुमार मौर्य ने साइबर सुरक्षा की जानकारी देते हुए साइबर अपराधो से बचने के तरीकों के विषय में अवगत कराते हुए गूगल ऑथेंटिकेटर, ncii.org जैसे विभिन्न माध्यमों के बारे में बताया और छात्रों की इस विषय पर समस्त जिज्ञासाओं का समाधान किया।
तत्पश्चात छात्रों ने शुक्लहा स्थित रेयांश पब्लिक स्कूल तक रैली निकालकर कंप्यूटर जागरूकता का संदेश दिया और विद्यालय के छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा दी तथा विसुंदरपुर स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल में जाकर डिजिटल बोर्ड के माध्यम से छात्रों को कंप्यूटर संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के समस्त प्रवक्ता एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की निदेशक प्रो डॉ जीशान अमीर के सक्षम मार्गदर्शन में हुआ तथा एंकरिंग एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रगति मिश्रा और राजश्री मिश्रा द्वारा की गई। कार्यक्रम के संचालन में प्रमुख भूमिका श्रीप्रकाश सिंह तथा अक्षत जैन सहायक प्रवक्ता जीबीएएमएस की रही।