News

विज्ञान लोकप्रियकरण एवं संचार: कक्षा 9 से 12 तक के 10 विद्यालयों के विद्यार्थी वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला का करेंगे भ्रमण

मिर्जापुर।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता मे संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के द्वारा विज्ञान लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के 10 विद्यालयों के 100 छात्र वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला/औद्योगिक संस्थान इंटर नेशनल राइस रीसर्च इंस्टिट्यूट साउथ एशिया रिजनल सेंटर वाराणसी मे विजिट 5 दिस्म्बर को कराया जायेगा। इस आशय की सूचना देते हुए सुशील कुमार पाण्डेय जिला समन्यवयक जिला विज्ञान क्लब ने बताया कि विद्यार्थियों के दैनिक जीवन मे वैज्ञानिक सोच, कार्य व्यवहार को बढ़ावा देने, विद्यार्थियो के मस्तिष्क मे उतपन्न होने वाले कौतुहल प्रश्नों एवं प्रयोगो का समाधान करने के उद्देश्य से वैज्ञानिक संस्थानों का भ्रमण कराया जाता है। इन वैज्ञानिक संस्थानों मे कार्यरत वैज्ञानिक एवं तकनिकी विद के साथ विद्यार्थियों का संवाद स्थापित कराया जाता है और उनके वैज्ञानिक कार्य कलापो के साथ साथ तकनीकी के विकास के निर्माण आदि से जुड़ी प्रक्रियाओ से परिचित कराया जाता है। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा एक फीडबैक लिया जायेगा तथा इसी मे सीखे एवं देखे गये शोध से एक प्रश्नोत्री प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिससे यह पता चल पायेगा की बच्चों ने इस भ्रमण के दौरान क्या क्या सिखा। वैज्ञानिक संस्थान मे दो वैज्ञानिको द्वारा व्याख्यान भी आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम मे प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!