मुजफ्फरपुर।
पहाड़पुर में तेजस्वी किसान मार्ट का विधिवत उद्घाटन नारियल तोड़कर और फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृपा शंकर शाही (ब्लॉक प्रमुख, काटी) और विशिष्ट अतिथि चुलबुल शाही (जिला अध्यक्ष, लोजपा) ने समारोह की शोभा बढ़ाई। उद्घाटन के दौरान किसानों और स्थानीय उत्पादकों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में हिमांशु चतुर्वेदी (सीनियर मैनेजर, आयकार्ट, लखनऊ) और ई. प्रकाश पाण्डेय (सीईओ, यूनिवर्सल सोनांचल फार्मर एसोसिएशन, सोनभद्र) ने मार्ट के संचालन की सराहना की। स्टोर संचालक महंत मृत्युंजय दास ने तेजस्वी किसान मार्ट संचालन समिति, बिहार के प्रमुख सदस्यों सुनील कुमार, रमेश कुमार और हर्ष वर्धन मिश्रा के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस भव्य आयोजन में राज्यभर के कई एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। इसमें शैलेन्द्र कुमार, तौफीक आलम (समस्तीपुर), अबधेश कुमार और सुनीता देवी (बेगूसराय), किशोर झा (मधुबनी), पिंटू कुमार (सुपौल), प्रिंस कुमार (सहरसा) समेत अन्य कई जनपदों से किसान उत्पादक कंपनी के प्रतिनिधि शामिल रहे।
कार्यक्रम में किसानों और उत्पादकों ने स्थानीय और जैविक उत्पादों की बाजार तक पहुंच को बेहतर बनाने के लिए मार्ट के प्रयासों की सराहना की। तेजस्वी किसान मार्ट का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पादों के लिए उचित मूल्य और मंच प्रदान करना है।
यह आयोजन स्थानीय कृषि क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।