News

कोच्चि केरल की तर्ज पर सहकारिता के क्षेत्र मे उन्नत बनेगा मिर्जापुर सोनभद्र: डा जगदीश सिंह पटेल

मिर्जापुर।
जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर सोनभद्र के सभापति डा० जगदीश सिंह पटेल ने मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 को बैंक सभागार में जनपद मिर्जापुर एवं सोनभद्र के शाखा प्रबन्धकों की समीक्षा बैठक लिया। बैठक मे सभापति डा पटेल ने माह नवम्बर 2024 तक वितरित ऋण, वसूली एवं निक्षेप की प्रगति समीक्षा की। साथ ही निक्षेप में कमी पर नाराजगी व्यक्त करते
हुए निर्धारित लक्ष्य को दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया और बकाये ऋण की वसूली में भी गति लाने को निर्देशित किया।
बैंक के समस्त शाखा प्रबन्धकों को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजनान्तर्गत एवं पशुपालन योजना से अधिक से
अधिक ग्राहकों को आच्छादित करने के निर्देश दिये।
सभापति द्वारा नाबार्ड के सहयोग से कोच्ची, केरल का भ्रमण किया गया तथा वहा पर सहकारिता द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्यो का वर्णन किया गया। कहाकि उसी तर्ज पर जिला सहकारी बैंक लि० मिर्जापुर में भी कार्य करने की अपेक्षा की गयी। दिनांक 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक भारत मण्डपम प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित आई०सी०ए० जनरल असेंबली एण्ड ग्लोबर कान्फ्रेंस 2024 में शामिल होने एवं वहा 100 देशों से आये सहकारिता प्रतिनिधियों से मिलकर सहकारिता पर प्राप्त विचार को साझा किया गया तथा अवगत कराया गया कि आने वाले 5 वर्षों में सहकारिता का काफी योगदान होगा।

बैठक में बैंक प्रबन्ध समिति के संचालक हरिशंकर सिंह, एवं डी०डी०एम० नाबार्ड शाश्वत सिंह बैंक के सचिव/सी०ई०ओ० राज कुमार यादव उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!