News

‘जुड़ेंगे, तो बचेंगे’ के नारे से 2027 में लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव: कुंअर अक्षय प्रताप सिंह

मिर्जापुर।
बुधवार, 4 दिसंबर 2024 को प्रात: जगत जननी मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन व विंध्यश्वर महादेव का जलाभिषेक करते हुए नेता “जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी विधान परिषद सदस्य व पूर्व सांसद जामो नरेश कुंवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपालजी ने कहाकि मां विंध्यवासिनी के आशीर्वाद से आने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पार्टी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के नेतृत्व में जन सेवा संकल्प कर मां विंध्यवासिनी धाम से पूरे प्रदेश में चुनावी बिगुल बजेगा। जनता के मुद्दों को सर्वप्रथम रखा जाएगा। प्रदेश के सभी मंदिरों का सुंदरीकरण, युवाओं को फ्री डिजिटल लाइब्रेरी, प्रत्येक जिले से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए व्यापारियों के सुविधाओं के लिए विशेष ट्रेनों को चलाया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में हिंदू धर्म में पूज्यनीय गाय माता के लिए गौशाला का निर्माण करवाया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ₹5000 महीना का भत्ता दिया जाएगा। जनता का आशीर्वाद पार्टी के साथ है, हमारा गठबंधन किसी भी पार्टी के साथ नहीं है।

इस अवसर पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष अनुज ऊमर, जिला अध्यक्ष संजू मिश्रा, जिला महासचिव गोलू तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष दुबे, उपाध्यक्ष शिवम अग्रहरी, उपाध्यक्ष अमिताभ कुमार, गौरव केसरी, आकाश यादव, रीता गोयल, वंदना उमरवैश्य, हिमांशु सिंह, माधव मिश्रा आदि पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!