मिर्जापुर।
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 को मंडलीय रक्त कोष मिर्जापुर के तत्वावधान मे रक्त की आवश्यकता की पूर्ति हेतु विशेष प्रयास के तहत एचडीएफसी बैंक भदोही में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर अनुपम अग्रवाल ने बैंक मे उपस्थित सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान कुल 13 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 10 लोगों ने रक्तदान किया। मिर्जापुर मण्डल से ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट वैन के जनसम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता व टीम ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
इस मौके पर रवीन्द्र पाल, मनीष यादव मौजूद रहे। बता दें कि रक्तदान को न सिर्फ मिर्जापुर बल्कि सोनभद्र और भदोही जनपदो मे भी व्यापक जागरूकता कर रक्तदान के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए जनसम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता के प्रयासो की मंडलीय अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी विशेष सराहना कर रहे है। बातचीत मे रामकुमार गुप्ता ने बताया कि रक्तदान के प्रति जागरूक करने और रक्तदान कराने का मुहिम पूर्वांचल मे चलता रहेगा।