News

मिर्जापुर जिला विज्ञान क्लब की ओर से जनपद स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी-2024 का हुआ आयोजन

Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
निदेशक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज के तत्वाधान में शनिवार को पीएमश्री राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर में जूनियर एवं सीनियर संवर्ग में जनपद स्तरीय द्वि दिवसीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी-2024 का आयोजन कर प्रथम दिवस में बाल वैज्ञानिकों का नामांकन किया गया।

प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, प्रदर्शनी प्रभारी बृजेश कुमार यादव, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब सुशील कुमार पाण्डे, प्रधानाचार्य अभिनव विद्यालय भोजपुरी पहाड़ी लक्ष्मी नारायण यादव, प्रधानाध्यापिका राजकीय बालिका हाईस्कूल भरपुरा पहाड़ी निशा सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित करके किया गया। त्रि-सदस्यीय निर्णायक मण्डल के द्वारा छात्र- छात्राओं द्वारा प्रदर्शित मॉडल का मूल्यांकन किया गया।जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में जूली भारती, पूजा सिंह, मयंका सिंह, ज्योति गोयल उपस्थित रहे। उक्त प्रदर्शनी का संचालन आयोजक विद्यालय के शिक्षक रमाशंकर के द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!