News

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन संग नगर, मड़िहान, मझवा विधायक एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने 70वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया भव्य शुभारम्भ

0 समारोह के प्रथम दिन हुए विविध आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमो से बच्चों ने बांधी समां
0 खेल मे निराश न हों आशावान बने, हारजीत आता रहता है, संघर्ष करेंगे तो आगे जाएंगे: नगर विधायक रत्नाकर मिश्र
0 निरंतर आगे बढने के लिए “जहा पूर्णता मर्यादा हो, सीमाओ की डोर नहीं” को आत्मसात करें बच्चे: दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन लाल श्रीमाली
0 योगी मोदी जी की सरकार मे सुदृढ हुई बेसिक शिक्षा, कान्वेंट को मात दे रहे बेसिक शिक्षक: मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल
0 बच्चो को राज्य एवं राष्ट्रीय तक ले जाने का करें प्रयास: मझवा विधायक सुचिस्मिता मौर्य
0 शिक्षा का महत्व केवल पुस्तकीय ग्यान ही नही, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र मे स्किल लाना है: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन

मिर्जापुर।

दोदिवसीय 70वी जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का शुभारंभ नगर के जीआईसी मैदान मे नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवा विधायक सुचिस्मिता मौर्य एवं उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राम लौटन बिन्द के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की उपस्थिति मे सोमवार को हुआ। जनप्रतिनिधिगण द्वारा मशाल जलाकर खिलाड़ी के हाथ में देकर हवा मे गुब्बरे छोडकर प्रतियोगिता कि शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात 400 मीटर दौड़ के खिलाड़ियों को हरी झण्डी के साथ गन फायर कर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।

अपने उदबोधन मे नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने नन्हे मुन्ने खिलाडियो से कहाकि मोदी योगी जी की सरकार ने बुनियादी शिक्षा के साथ ही बच्चो को स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के निर्माण और खेलकूद के क्षेत्र मे आगे ले जाने की व्यवस्था की है, ताकि देश के भविष्य बुनियादी शिक्षा से ही सभी खेलो को सीख सकें। खेल के माध्यम से ही बच्चो का विकास होता है, इसलिए खेल मे सभी बच्चो को रूचि रखनी चाहिए और शिक्षको व अभिभावको को बच्चो को प्रेरित करना चाहिए। कहाकि खेल मे निराश कभी न हों, बल्कि आशावान बने। हारजीत तो आता रहता है, लेकिन यदि संघर्ष जारी रखेंगे तो आगे निश्चित जाएंगे और अपने परिवार, विद्यालय, गांव, ब्लाक, जनपद, मंडल और प्रदेश का नाम देश स्तर पर गौरवान्वित करेंगे। क्योकि जिस व्यक्ति के जीवन मे संघर्ष नही है, वह पशु समान है।

उत्तर प्रदेश राज्य पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष/दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन लाल श्रीमाली ने कहाकि निरंतर आगे बढने के लिए “जहा पूर्णता मर्यादा हो, सीमाओ की डोर नहीं” को बच्चे आत्मसात करें और खेल के क्षेत्र मे निरंतर आगे बढते रहे।
मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहाकि हमारे विद्यार्थी जीवन मे डबल होता था, कक्षा 8 तक भाग लेते थे। तब और अब मे काफी परिवर्तन हुए खेल मे नई नई विधाए आयी। योगी मोदी सरकार मे ट्रांसफर पोस्टिंग मे दलाली का पूरा खेल समाप्त हुआ है। अच्छे शिक्षको के चयन से बेसिक शिक्षा व्यवस्था सुदृढ हुई। योग्य अध्यापक शिक्षा ग्रहण करा रहे है और आज बेसिक का बच्च भी कान्वेंट की तर्ज पर न केवल पढ रहा है बल्कि उन्हे मात भी दे रहा है।

सरकार एमडीएम के माध्यम से परिषदीय बच्चो और पोषाहार योजना से आगनबाडी के बच्चो को स्वास्थ्य का ख्याल रख रही है।
उन्होने कहा कि यूपी विकास के क्षेत्र मे, रोजगार मे, नौकरी मे निरंतर आगे बढ रहा है। साढे छ लाख से ज्यादा लोगो को सरकारी नौकरी, 15 लाख संविदा नौकरी और दो करोड लोगो को विभिन्न कंपनियो के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किये। विकास और सुदृढ कानून व्यवस्था के साथ साथ शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रो मे अच्छा कार्य हुआ है और हो रहा है।
मझवा विधायक शुचिस्मिता मौर्य ने कहाकि बच्चो को राज्य एवं राष्ट्रीय तक ले जाने का प्रयास करे। सरकार खेल सामग्री उपलब्ध कराती है, फिर भी यदि कमी कि आभास हो तो खेल संसाधन समाज से, जनप्रतिनिधिगण से भी सहयोग ले और बच्चो को आगे ले जाने का प्रयास करे।

अध्यक्षीय उदबोधन मे कार्यक्रम की मुख्य संरक्षक जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अतिथियो का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए कहाकि खेल प्रतियोगिता बच्चो को एक्सपोजर देती है। स्वस्थ व्यक्ति के निर्माण मे खेल भावना और अभ्यास नितांत आवश्यक है। शिक्षा का महत्व केवल पुस्तकीय ग्यान ही नही, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र मे स्किल लाना है। खेल व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी है, ताकि शरीर की सक्रियता वृद्धावस्था तक बनी रहे। बच्चो को निरंतर उन्नति की ओर जाने का शुभकामना देते हुए पूरे जोश और क्षमता के साथ खेलने का आह्वान किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही मुख्य अतिथि नगर, मडिहान, मझवा विधायक, पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का स्काउट दल द्वारा बैंड-बाजे संग स्वागत कराते हुए मंचासीन कराया गया। तत्पश्चात अतिथियो ने मा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया। अमोई सीटी के बच्चो ने मा सरस्वती शारदे का नृत्यपूर्ण अभिनय कर मा सरस्वती की वंदना की, तो वही सीएस मुहकुचवा सिटी ब्लाक के बच्चो ने सासो की सरगम गाये सुस्वागतम सुस्वागतम सुस्वागतम प्रस्तुत कर अतिथियो का स्वागत किया।

अतिथि स्वागत के क्रम मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने पुष्पगुच्छ से अतिथियो का स्वागत किया। बीईओ हलिया प्रकाश चंद्र यादव ने नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, बीईओ नगर पालिका मुकेश राय ने दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन लाल श्रीमाली, बीईओ छानबे राजेश कुमार श्रीवास्तव ने मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष सुस्मिता जायसवाल ने मझवा विधायक सुचिस्मिता मौर्य, गुंजन सिंह ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और बीईओ जमालपुर देवमणि पांडेय ने बीएसए अनिल कुमार वर्मा को कैप पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री सुभाष तिवारी ने रत्नाकर मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने शुचिस्मिता मौर्य, प्रभु नरायन सिंह ने सोहन लाल श्रीमाली, शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी ने रमाशंकर सिंह पटेल और राज्य पुरस्कृत शिक्षक नीतू यादव ने मझवा विधायक शुचिस्मिता मौर्य एवं डीएम प्रियंका निरंजन का माल्यार्पण/पुष्पगुच्छ से स्वागत किया, तो वही अंतरराष्ट्रीय लोकगीत गायक एवं शिक्षक डा. मन्नू यादव कृष्ण ने “स्वागत है श्रीमान यहा पर हम सब पलक बिछाए हैं” गाकर अतिथियो का स्वागत किया। तत्पश्चात यूपीएस नेवढिया के बच्चों ने जोरदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधी।

तत्पश्चात राज्य एवं राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रविकांत द्विवेदी ने दोदिवसीय प्रतियोगिता मे होने वाली गतिविधियो की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 1896 बेसिक विद्यालयो मे अगस्त मे विद्यालय, सितंबर मे न्याय पंचायत और अक्टूबर मे ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के बाद दिसंबर मे जनपदीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। सोमवार को प्रथम दिन 400 मीटर दौड हीट, व्यायाम विशेष प्रदर्शन, कबड्डी, खो-खो, 50, 100 और 200 मीटर दौड हीट प्रतियोगिता, बैडमिंटन, बालीबाल, बालक बालिका प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक संवर्ग मे संपन्न हुई। तत्पश्चात योगा, लोकगीत, लोकनृत्य, राष्ट्रीय एकांकी अभिनय, समूह गान और अंत्याक्षरी प्रतियोगिता हुई।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं सचिव बीईओ नगर रवींद्र शुक्ल, सह संयोजकगण बीईओ छानबे राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं बीईओ नरायनपुर जय कुमार यादव, बीईओ हलिया प्रकाश चंद्र यादव एवं बीईओ पहाडी फराह रईस, सहित प्रथम दिवसाधिकारी वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक अमित कुमार, बीईओ लालगंज शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, बीईओ राजगढ संजय यादव, बीईओ मडिहान मनोज कुमार राय, डीसी निर्माण अजय कुमार श्रीवास्तव, डीसी एमडीएम रवींद्र मिश्रा, डीसी बालिका शिक्षा केशराज सिंह सहित ट्रैक एवं फिल्ड प्रभारी जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार, जिला स्काउट शिक्षक कुलदीप कुमार, जिला गाइड कैप्टन सत्यंवदा सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका रेणुका सिंह, एवं ब्लाक व्यायाम शिक्षक रामसकल यादव व अवधेश कुमार सिंह एवं स्वागत प्रभारी प्रशान्त सिंह सहयोग रत रहे।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ सुभाष तिवारी, जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रभु नारायण सिंह, ओमपाल सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जिला संरक्षक शिवाकांत दीक्षित, जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी, जिला महामंत्री सत्यव्रत सिंह चंदेल, कोषाध्यक्ष मनोज शुक्ला, संगठन मंत्री अनिल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अनिल प्रकाश द्विवेदी, मीडिया प्रभारी विमलेश कुमार अग्रहरि, त्रिलोकी सिंह, रजनीश दूबे, मुकेश सिंह, प्रदीप तिवारी, राजमंगल तिवारी, अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ दिनेश चन्द्र शुक्ल, प्राथमिक शिक्षक संघ से अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, नीलकान्त पांडे, रमाकांत दुबे, सुधीर तिवारी, सरीश कुमार सिंह, एखलाक अहमद सहित शिक्षक संगठनो के पदाधिकारीगण मंचासीन रहे। संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं सचिव खंड शिक्षा अधिकारी नगर रवींद्र शुक्ल एवं जिला स्काउट शिक्षक कुलदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

प्रतियोगिता के पहले दिन का परिणाम; योगा मे नगर, बालीबाल मे मझवा, पीटी मे हलिया और कबड्डी मे राजगढ रहा विजयी

पहले दिन आयोजित बालिका प्राथमिक स्तर की 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में नेवढ़िया लालगंज की कोमल प्रथम, दिलमन देवरिया नगर की पिहू द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर कंपोजिट विद्यालय धुरकर राजगढ़ की अनुप्रिया रही।
वॉलीबाल प्रतियोगिता में मझवा प्रथम तथा लालगंज ब्लॉक की टीम दूसरे स्थान पर रही। बैटमिंटन सिंगल में प्रथम राजगढ़ तथा द्वितीय स्थान पर नगर विकास खंड रहा। योगा प्रतियोगिता में नगर ब्लाक प्रथम तथा राजगढ़ को दूसरा स्थान मिला।

     पीटी में हलिया प्रथम, पहाड़ी द्वितीय रहा। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय नियामतपुर खुर्द नरायनपुर के लकी प्रथम तथा कंपोजिट विद्यालय नेवढ़िया लालगंज के आदित्य द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय समुदवा राजगढ़ के प्रदीप कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
400 मीटर की दौड़ में कंपोजिट विद्यालय नियामतपुर खुर्द नरायनपुर के लकी प्रथम, प्राथमिक विद्यालय बियरही जमालपुर के आदित्य द्वितीय तथा कंपोजिट विद्यालय नेवढ़िया लालगंज के आदित्य तृतीय स्थान पर रहे।
कबड्डी में राजगढ़ प्रथम तथा पहाड़ी ब्लॉक की टीम दूसरे स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय धौहा राजगढ़ की ज्योति कुमारी प्रथम, प्राथमिक विद्यालय लच्छापट्टी नगर की संध्या द्वितीय तथा कंपोजिट विद्यालय बंगला देवरिया की सृष्टि तीसरे स्थान पर रही।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!