विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने गांव में पहुंचकर किया निरीक्षण
मीरजापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान का विकास खण्ड कोन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मझगवां में पहुंचकर गांव के मतदाताओं से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी लेते हुए नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु भरे गये फार्म के अनुसार निरीक्षण किया। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित बी0एल0ओ0 से उक्त गांव में नए भरे गए फार्म-6, 8 आदि के बारे में जानकारी ली गयी। बी0एल0ओ0 द्वारा अब तक भरे गए कुल फार्मो तथा डोर टू डोर सर्वे के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में शत प्रतिशत फार्म-6 भरवाकर उनका मतदाता पहचान पत्र बनवाया जाए। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया ग्रामीणों से बताया कि 01 जनवरी 2025 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो वे अपना नाम मतदाता सूची में शाामिल कराने हेतु फार्म-6 भरकर बी0एल0ओ0 को उपलब्ध करा सकते है मतदाता सूची में शामिल होने के लिए आनलाइन भी फार्म भरा जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग मृतक हो गए या बाहर रह है उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए जिस मतदाता को एक स्थान से अपना नाम दूसरे स्थान/बूथ पर स्थानांतरण कराना है तो वे फार्म-8 भरकर बी0एल0ओ0 को उपलब्ध करा सकता हैं। निरीक्षण के अवसर पर उप जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी देवेेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र के अलावा तहसीलदार सदर उपस्थित रहें।