प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ चला अभियान
फोटोसहित
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
अधिशासी अधिकारी जी.लाल ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ महुवरिया इलाके में अभियान चलाकर दुकानदारों को सिंगल यूज पॉलीथिन न रखने एवं कपड़े के झोले में सामान देने की नसीहत दी। इस अभियान के अंतर्गत कई दुकानदारों के खिलाफ जब्ती और जुर्माने की कार्यवाही करते हुये करते हुये दो हजार रुपए वसूल किया गया। इस मौके पर कहा कि नगर में अतिक्रमण और सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। नगर के किसी भी इलाके में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर एवं अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही की जायेगी।