Uncategorized

मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता 16 दिसम्बर को
मिर्जापुर।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के तत्वाधान मे 16 दिसंबर को पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज महुआरिया मिर्ज़ापुर मे मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस आशय की सूचना देते हुए जिला विज्ञान क्लब के मण्डलीय समन्यवयक सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे विंध्याचल मंडल के तीनो जिलों मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र के जिला स्तर पर चयनित बाल वैज्ञानिक प्रतिभागिता करेंगे। मिर्ज़ापुर जनपद मे जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता 25 नवंबर को ए एस जुबिली इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर मे आयोजित की जा चुकी है। इस प्रतियोगिता मे प्रत्येक जनपद से 15-15 माड़लो का प्रदर्शन किया जायेगा,अर्थात मंडल स्तर पर कुल 45 विज्ञान माड़लो का प्रदर्शन किया जायेगा।इन माड़लो का मूल्यांकन विषय विशेषज्ञो की टीम के द्वारा किया जायेगा। मंडल स्तर से 5 मॉडल का चयन राज्य स्तर के लिए किया जायेगा।मंडल स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त विजेता को 10,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 7000रुपये, तृतीय पुरस्कार स्वरूप 5000 रुपये एवं शेष दो प्रतिभागियों को 2000कि धनराशि स्मृति चिन्ह प्रदान किये जाएगे। सभी प्रतिभागी बाल वैज्ञानिको एवं गाइड टीचर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए मंडल के प्रतिभागी जनपदो के जिला विद्यालय निरीक्षक को मिर्ज़ापुर जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पत्र भेजे गये है।साथ ही जनपद मिर्ज़ापुर के चयनित बच्चों के प्रतिभागिता के लिए उनके विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को पत्र भी भेज दिये गये है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!