News

52वीं मण्डल स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी-2024 का समापन

मिर्जापुर।
शुक्रवार को को पीएमश्री राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर में सतत् भविष्य के लिए विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विषय पर आधारित जूनियर एवं सीनियर संवर्ग में 52 वीं मण्डल स्तरीय त्रिदिवसीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी-2024 का समापन किया गया। त्रि-सदस्यीय निर्णायक मण्डल में चंद्रमा प्रसाद ओझा भूतपूर्व प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर, ओम प्रकाश प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल भारुहना, पंकज श्रीवास्तव प्रवक्ता बीएलजे इण्टर कॉलेज मीरजापुर के द्वारा छात्र- छात्राओं द्वारा प्रदर्शित मॉडल का मूल्यांकन किया गया।

जूनियर संवर्ग में प्रिंस दुबे श्री विश्वनाथ पाण्डे कॉन्वेंट इण्टर कॉलेज खेदौपुर भदोही, गणितीय मॉडलिंग एवं कंप्यूटेशनल सोंच में जैनेन्द्र मौर्य राजकीय बालिका हाईस्कूल भरपुरा मीरजापुर, कचरा प्रबंधन में हर्ष शुक्ला विश्वनाथ पाण्डे कॉन्वेंट इण्टर कालेज खेदौपुर भदोही, संसाधन प्रबंधन में अंकिता सिंह गुरु नानक इण्टर कॉलेज मीरजापुरस सीनियर संवर्ग के यातायात एवं संचार उप विषय में विशेष मौर्य पी एमश्री राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर, प्राकृतिक खेती में अनुष्का गौतम स्व. कांशीराम रा.बा.इ.का. मीरजापुर, आपदा प्रबंधन में देवराज सिंह श्री विश्वनाथ पाण्डे कॉन्वेंट स्कूल खेदौपुर भदोही, गणितीय मॉडलिंग एवं कंप्यूटेशनल सोंच में श्रेया दुबे आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज मीरजापुर, कचरा प्रबंधन में प्रियांशु मौर्या पीएमश्री राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर, संसाधन प्रबंधन में प्रशांत मिश्रा विश्वनाथ पाण्डे कॉन्वेंट इण्टर कॉलेज खेदौपुर भदोही के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित मॉडल का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया। प्रदर्शनी में प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, प्रदर्शनी प्रभारी बृजेश कुमार यादव, नीरजाकांत पांडे, रवीन्द्र कुमार सिहं,रमेश चंद, अतुल दूबे, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब सुशील कुमार पाण्डे, प्रधानाध्यापिका राजकीय बालिका हाईस्कूल भरपुरा पहाड़ी निशा सिंह,सजूली भारती, पूजा सिंह, मयंका सिंह, ज्योति गोयल उपस्थित रहे। प्रदर्शनी का संचालन आयोजक विद्यालय के शिक्षक रमाशंकर, कमलेश कुमार कश्यप के द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!