0 जर्जर भवनों की वस्तुस्थिति के सत्यापन के लिए पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया था
अहरौरा, मिर्जापुर।
प्रोजेक्ट अलंकार के तहत सत्यानगंज में स्थित नगर पालिका इंटर कालेज के जर्जर भवन के वस्तुस्थिति की सत्यापन शुक्रवार को पीडब्लूडी निर्माण खंड दो के सहायक अभियंता नंदलाल व अवर अभियंता अनिल शुक्ला ने किया। सरकार द्वारा
प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत जर्जर भवनों की हालत को सुधार कर उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की तैयारी चल रही है।
दो दिन पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शासन के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अलंकार योजना को लेकर अधिकारियों व प्रबंध कमेटी के साथ बैठक हुई थी। जिसमें नगर पालिका इंटर कालेज के जर्जर भवनों की वस्तुस्थिति के सत्यापन के लिए पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया था। सहायक अभियंता नंदलाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट संबंधित को सौंप दी जाएगी। इस दौरान प्रधानाचार्य नंदलाल दिवाकर, सभासद कुमार आनंद,श्यामलाल, कृष्ण कुमार, सहित अन्य रहें।