एपेक्स आयुर्वेद हॉस्पिटल चुनार का डीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों का प्रकृति परीक्षण
फोटोसहित
मिर्जापुर।
एनएबीएच प्रमाणित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल चुनार मिर्जापुर द्वारा आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के निर्देशन में प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत डीन प्रो. डॉ. सुनील मिस्त्री और प्रधानाचार्य प्रो. पी.के. सिंह के नेतृत्व में मीरजापुर जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रकृति परीक्षण शिविर के अन्तर्गत मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, उपजिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा एवं चुनार पुलिस अधीक्षक अभिनंद कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय जनता का आयुर्वेदिक प्रकृति परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर डीएम प्रियंका निरंजन का परीक्षण करते हुए समन्यवक आयुर्वेदिक फैकल्टी क्रिया शारीर विभाग डॉ आभा सिंह, डॉ सुनील सिंह, डॉ सुधांशु सिंह मेडिकल ऑफिसर ओम हर्ष यति द्वारा शारीरिक प्रकृति वात, पित्त एवं कफ के संतुलन की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए उनके अनुकूल जीवनशैली और खानपान के सुझाव दिए गए। प्रकृति परीक्षण अभियान का उद्देश्य आयुर्वेद के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाकर स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का प्रयास है।
जिलाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति पर आधारित इस तरह के अभियान समाज को स्वास्थ्य और जागरूकता की दिशा में नई ऊर्जा देंगे। राष्ट्रीय प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत प्रकृति परीक्षण सिर्फ अधिकारियों तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसे आम जनता के लिए भी आयोजित किया जा रहा है।
एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने प्रशासन द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि यह पहल आयुर्वेद को आधुनिक और प्रासंगिक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत कर लोगों के स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव लाने में मददगार साबित होगी।