क्षेत्रीय लोकगीत गायक और उसके सहायक की शॉर्ट सर्किट से जलकर मौत
मिर्जापुर।
ड्रमंडग॓ज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर मोड़ पर पेशे से टेलर लोकगीत गायक और उसके सहायक की शार्ट सर्किट से जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्जनीपुर निवासी बृजलाल निराला उम्र लगभग 55 वर्ष लोकगीत गायक और जीविका के लिए सिलाई कार्य करते थे और उनका सिलाई में सहयोगी कल्लू आदिवासी निवासी नदौली दोनों दुर्जानीपुर चौराहे पर किराए का कमरा लेकर सिलाई कार्य किया करते थे। बताया जाता है कि किसी कारण से कमरे में शार्ट सर्किट हो गई बिजली के करंट का फैलाव हो गया। दोनों बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। शटर में भी बिजली का करंट दौड़ने के कारण शटर के पास गिर गए और दर्दनाक मौत हो गई भीषण सर्दी में उस मौत का किसी को पता नहीं चला। बुधवार को सुबह इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।