Vindhy News Bureau, Mirzapur
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम आज दिनांक-31.03.2019 को समय 15.05 बजे थाना कोतवाली कटरा के उ0नि0 श्री बीर बहादुर चौधरी मयहमराह आरक्षी भीम सिंह द्वारा चुंगी तिराहा शुक्लहा से मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अपराधी मनीष उर्फ गोलू सोनकर पुत्र बेला सोनकर निवासी शुक्लहा थाना को0 कटरा मीरजापुर को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-111/19 धारा 3(10) उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया उक्त गिरफ्तार जिलाबदर अभियुक्त को जिलाधिकारी मीरजापुर के आदेश से दिनांक 25.02.2019 से 06 माह के लिए जनपद मीरजापुर की सीमा से जिलाबदर किया गया था।