आबकारी अधिकारी ने किया आधा दर्जन दुकानो का निरीक्षण
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
शुक्रवार, 21 दिसंबर 2024 को क्रिसमस त्योहार व नव वर्ष के दृष्टिगत रखते हुए आबकारी आयुक्त के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जनपद की आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर पहुचकर जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र पाण्डेय ने निरीक्षण किया। आबकारी अधिकारी श्री पांडेय ने महेवा रोड पर देशी एवं बियर, पिपराहिया मे देशी, गढ़ैया नाला मे विदेशी एवं देशी, इमरती मे देशी, पहाड़ा मे देशी दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऐप से क्यूआर कोड स्कैन किया गया। उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। सीसीटीवी कैमरे देखे गए। दुकान पर लगे साइन बोर्ड आदि देखे गए। नव वर्ष को दृष्टिगत रखते हुए फुटकर दुकानदारों से यथा अपेक्षित अधिक इंडेंट समय से लगाने व निकासी कराने के निर्देश भी दिए गए।