News

स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को नमो ड्रोन दीदी के रूप मे चयनित कर कराया जाएगा प्रशिक्षण: अनुप्रिया पटेल
0 एग्रो क्लाइमेटिक जोनस्तरीय तीनदिवसीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया शुभारम्भ
0 स्टालों पर पहुंचकर प्रदर्शनी का किया अवलोकन
0 सत्त कृषि एवं मृदा परीक्षण कराए जाने के साथ ही जैविक उर्वरको के प्रयोग पर दिया बल
0 किसानों के आत्मनिर्भर बनने से ही विकसित भारत का सपना सम्भव: केन्द्रीय राज्यमंत्री
फोटोसहित
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी के अन्तर्गत राजकीय पौधाशाला बिसुन्दरपुर के प्रांगण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन उर्वरक भारत सरकार अनुप्रिया पटेल द्वारा दीप प्रज्जवल कर किया गया। इस अवसर पर विधायक छानबे रिंकी कोल, चेयरमैन सहकारिता डाक्टर जगदीश सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार उपस्थित रहे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री द्वारा उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारें मे जानकारी देते हुए बताया कि भारत में किसान आत्मनिर्भर की नींव है। जब तक किसान आत्मनिर्भर नहीं हो जायेंगे तब तक विकास नहीं हो पायेगा। इसलिए कृषि क्षेत्र, उत्पादन, विपणन इत्यादि पर जोर देना व कृषि तकनीकी क्षेत्र में विकास करना है। साथ ही केन्द्रीय राज्यमंत्री द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त गांवों में समूह के माध्यम से ड्रोन दीदी का चयन कर प्रशिक्षण कराया जायेगा। जिसके पश्चात ड्रोन दीदी द्वारा ड्रोन के माध्यम से किसानों के प्रक्षेत्रों पर कम समय में अधिक क्षेत्र में दवा व नैनो यूरिया इत्यादि का छिड़काव किया जा सकता है। साथ ही किसानों से आवाह्न किया कि वह टिकाउ कृषि/सतत् कृषि करें ताकि मृदा का स्वास्थ्य भी बना रहें तथा मृदा की जांच करायें तथा जांच रिपोर्ट के अनुसार उर्वरक इत्यादि का प्रयोग करें, साथ ही केन्द्रीय राज्यमंत्री जी द्वारा बताया गया कि पूर्वांचल के राज्यों में जैविक हब बनाने की सरकार द्वारा कोशिश की जा रही है, विकसित भारत किसानों के दर पर ही बनेगा। साथ ही कार्यक्रम में मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों, निजी संस्थानों व ब्रम्हा कुमारीज द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त किया गया।
विकेश कुमार उप कृषि निदेशक विन्ध्याचल मण्डल द्वारा उपस्थित किसानों को कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया, जिसमें पीएम कुसुम योजना अन्तर्गत जिन किसान भाईयों को सोलर पम्प की आश्यकता है, वह कृषि विभाग के साइट पर जाकर आन लाइन टोकन बुक करके सोलर पम्प प्राप्त कर सकते है। फार्मर रजिस्ट्री के अन्तर्गत किसानों को कैम्प के माध्यम अथवा जन सेवा केन्द्र के माध्यम से अपना फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है।
राजीव सिंह परियोजना अधिकारी यूपी नेडा द्वारा उपस्थित किसानों को पीएम सूर्य योजनान्तर्गत किसान भाई अपने ट्यूवेल पम्प को सोलर में कन्वर्ट करा सकते है। जिस सरकार द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है। साथ जिन किसान भाईयों को घरेलू विद्युत हेतु भी 80 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पैनल की व्यवस्था उपलब्ध है।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 एसके गोयल द्वारा किसानों को ड्रोन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी, जिसमें बताया गया कि किसान भाई अपने खेतों में कम समय में अधिक से अधिक हेक्टेयर खेतों की दवा एवं उर्वरक का छिड़काव कर सकते है। साथ ही बताया गया कि निजी संस्थान द्वारा भी ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जाता है जो किसान भाई प्रशिक्षण लेना चाहते है वह सम्पर्क करके प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। वैज्ञानिक डा0 मदन सेन सिंह द्वारा उपस्थित किसानो को बीजोपचार के बारे में बताया गया। ट्राइकोडरमा से उपचार करके रोगो से बचाव किया जा सकता है। फास्फोरस की उपलब्धता बढ़ाने के लिए पीएसबी कल्चर का उपयोग किसान भाई करें तथा ब्यूबेरिया बेसियाना का उपयोग 2 से ढाई किग्रा प्रति 100 किग्रा गोबर की खाद में मिलाकर बोने से पहले भूमि को उपचारित करें, जिससे कीट से बचाव हो जाता है। ब्रम्हा कुमारी संस्था से आयी बिन्दु दीदी द्वारा किसानों को शाश्वत एवं यौगिक खेती करने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी द्वारा जनपद मीरजापुर से दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित कृषक योगेन्द्र सिंह, राम नरेश यादव, श्यामपत्ती देवी व धर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विराट किसान मेला में कृषि, उद्यान, मत्स्य, बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार व अन्य विभाग तथा निजी सस्थाओं द्वारा स्टाल/प्रदर्शनी लगायी गयी। किसान मेंला में लगभ 2000 से अधिक किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। संचालन लल्लू तिवारी द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!