मा0 सांसद/मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजित आर0डी0एस0एस0 एवं अन्य योजनाओं के प्रगति के बारे में ली गई जानकारी
स्मार्ट मीटरिंग में प्रगति लाने व विद्युत बकायों की वसूली में प्रगति लाने का दिया निर्देश
मीरजापुर 21 दिसम्बर 2024- मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रासायनिक उरवरक मंत्रालय भारत सरकार /मा0 सासंद श्रीमती अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक आहूत की गईं। बैठक में मा0 मंत्री जी द्वारा विद्युत विभाग द्वारा संचालित आर0डी0एस0एस0 एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यो की बिन्दुवार प्रगति की जानकारी ली गई। अधीक्षण अभियंता विद्युत क्षेत्र स्तर पर योजना की मुख्य विशेषताएं तथा कार्यो के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी गई। आर0डी0एस0एस0 योजना के बारे में बताया गया कि वित्तीय रूप स्थायी और परिचालन रूप से कुशल वितरण क्षेत्र के माध्यम से उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता, विश्वयनीयता एवं सुदृढ़ीकरण तथा वाणिज्य व तकनीकी हानि को कम करना है। स्मार्ट मीटरिंग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 326000 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 10000 स्मार्ट मीटर लगाए गए है जिस पर काफी प्रगति पर मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री के द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाते हुए लक्ष्य की पूर्ति करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा सड़को के मरम्मत व चैड़ीकरण के सापेक्ष पोल शिफ्टिंग सड़को किनारे के लगाने का भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। बैठक में मा0 जनप्रतिनिधिगण के द्वारा फाल्ट बिलिंग दिए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई जिस पर मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मा0 जनप्रतिनिधिगण के द्वारा जो भी शिकायते दी जाती है उसे गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित कराएं। प्राथमिक विद्यालयों के ऊपर गए विद्युत तारो को जमा धनराशि के सापेक्ष 15 जनवरी 2025 तक शत प्रतिशत हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि पर हटाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में विद्युत बकाये के कम वसूली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए गए। मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने एक मुश्त समाधान योजना को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराकर लोगो को लाभान्वित करने का भी निर्देश दिया। बैठक में सौभाग्य योजना फेज-3 मीरजापुर के अन्तर्गत बिजनेस प्लांट के कार्य, पारेषण एवं वितरण उप केन्द्रो का विवरण ए0बी0 केबिल एवं केबिल कार्य एग्रीकल्चर फीडर कार्य, इंफा्रस्टक्चर सहित सभी बिन्दुओं पर बिन्दुवार समीक्षा करते हुए प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मा0 विधायक छानबे रिंकी कोल, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल, हरिशंकर पटेल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार सहित विद्युत विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहें।