News

सहकारिता शब्द नहीं एक आंदोलन, जिसे भारत सरकार गति दे रही है: अनुप्रिया पटेल
0 देश को विकसित बनाने में सहकारी समितियां एक सशक्त कड़ी
0 जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर सोनभद्र का वार्षिक सामान्य निकाय बैठक मे बोली केन्द्रीय राज्यमंत्री
0 अनुप्रिया जी यूपी की पहली ऐसी सांसद है, जिन्होने करोडो रूपये देकर अन्नदाता किसानो को सहकारिता के क्षेत्र मे उन्नत बनाया: डाक्टर जगदीश सिंह पटेल
मिर्जापुर।
रविवार, 22 दिसंबर 2024 को जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर सोनभद्र का वार्षिक सामान्य निकाय बैठक मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल परिवार कल्याण एवं उर्वरक रसायन मंत्री एवं समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गौड़, उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली, नगर पालिका कछवा की अध्यक्ष मिताली जायसवाल, डीसीएफ के अध्यक्ष विजय वर्मा की उपस्थिति में बैंक के सभापति डा0 जगदीश सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल एवं प्रदेश सरकार के मंत्री संजीव गौड, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन लाल श्रीमाली एवं अन्य अतिथियो ने दीप प्रज्वलित करके किया।
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहाकि सहकारिता एक शब्द नहीं आंदोलन है, जिसे सरकार गति दे रही है, सहकारिता से सामूहिक शक्ति का एहसास होता है जो क्रांतिकारी परिवर्तन समाज में ला सकता है। सरकार ने सरकार से समृद्धि का मंत्र लेकर तत्पर होकर विकास के कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि देश में 8 लाख सहकारी समितियां हैं, आगामी दिनों में ऐसा कोई भी गांव नहीं बचेगा जहां पर सरकारी समिति ना हो।
उन्होंने कहाकि देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहकारी समितियां एक सशक्त कड़ी हैं। समाज कल्याण एवं अनुसूचित जनजाति राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने कहाकि सहकारिता के माध्यम से देश के किसान सशक्त हुए हैं। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डाक्टर जगदीश सिंह पटेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा किया और कहा कि आगामी दिनों में बैंक के सीसी और दुग्ध उत्पादन के लिए ऋण देने का कार्य करेगी। सहकारिता के क्षेत्र मे जिले की सांसद और राज्यमंत्री अनुप्रिया जी ने सराहनीय सहयोग किया है। जब हमने रिकार्ड खंगाले, तो पता चला कि उत्तर प्रदेश की पहली ऐसी सांसद है, जिन्होने करोडो रूपये देकर मिर्जापुर सोनभद्र के अन्नदाता किसानो को सहकारिता के क्षेत्र मे उन्नत बनाने का कार्य किया है। आपके द्वारा उर्वरक की रैक मिर्जापुर सोनभद्र को सर्वाधिक मिली, जिसके कारण किसानो को कृषि कार्य मे कोई दिक्कत नही हुई। कहाकि देश मे शीघ्र ही श्वेत क्रान्ति-2.0 जल्द ही लागू होने जा रही है। इसके बाद सहकारिता के द्वारा गोपालन और दूध के व्यापार को और भी तेजी से बढावा मिलेगा।
इसके पूर्व मंचासीन अतिथिगण को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम एवं पौध भेटकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात बैंक के सचिव/सीईओ राज कुमार यादव ने बैंक का वित्तीय लेखा जोखा रखा और अतिथिगण ने प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन किया। तत्पश्चात अतिथिगण अनुप्रिया पटेल और संजीव गौड को स्मृति चिन्ह भेटकर चेयरमैन डा जगदीश सिंह पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। अंत मे बैंक के सचिव/सीईओ राज कुमार यादव ने बैंक का वित्तीय लेखा जोखा रखा, जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
बैठक में बैंक उपसभापति विपुल सिंह, संचालकगण बलदेव सिंह, सियाराम बिंद, शिवमणि सिंह, अवधेश कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अलोपी चंद्र, दिनेश कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक, योगेंद्र पाल सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता मिर्जापुर बिपिन कुमार सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह, बैंक सीईओ राजकुमार यादव, बैंक उपमहाप्रबंधक मंजूषा उपस्थित रहे। वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में बड़ी संख्या में बैंक प्रतिनिधि एवं किसान बंधुओं ने भाग लिया। बैठक का संचालन बैंक प्रबंध समिति के सदस्य हरिशंकर सिंह ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!