News

सकारात्मक पत्रकारिता से ही समाज और देश का हो सकता है भला: अनुराग सिंह
0 प्रेस प्रोटेक्शन बिल, मीडिया काउंसिल, नेशनल रजिस्टर के लिए संगठन प्रयत्नशील: राष्ट्रीय महामंत्री
चुनार, मिर्जापुर। सकारात्मक पत्रकारिता से ही समाज और देश का भला संभव है। यह बातें चुनार विधायक अनुराग सिंह ने चुनार नगर के बालाजी वाटिका रामबाग में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने उपस्थित मीडिया कर्मियों से कहाकि समाज में सकारात्मक कार्यों को ज्यादा प्रमुखता दें।
विधायक ने कहाकि समाज में जो लोग अच्छे होते हैं, उन्हीं का भविष्य होता है। मीडिया में छपने वाले लोगों के लिए कहाकि अखबारों में छपने के लिए वैसा काम करना चाहिए।
उन्होंने वर्तमान समय में राजनीतिज्ञों की मीडिया के साथ समन्वय बनाना मजबूरी बताते हुए कहाकि हर आदमी इच्छा ग्लोरीफाई और ग्लैमरस की महत्वाकांक्षा के बाद वह दूसरों की आंखों में सम्मान ढूंढता है।
उन्होंने हिंदी पत्रकारिता में अंग्रेजी शब्दों के प्रयोग पर चिंता व्यक्त करते कहाकि इस तरह अंग्रेजी आगे और हिंदी भाषा पीछे होती जा रही है।
अति विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि पुलिस उपाधीक्षक शिखा भारती ने पत्रकारिता को समाज का चौथा स्तंभ बताते हुए इसका मजबूत रहना जरूरी बताया। मुख्य वक्ता संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप तिवारी ने संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि प्रेस प्रोटेक्शन बिल, नेशनल प्रेस रजिस्टर और मीडिया काउंसिल की स्थापना के संगठन राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास कर रहा है। जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने अतिथिगण का स्वागत किया। कार्यक्रम को राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा0 अरविंद सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सदस्य हरीश सैनी, प्रदेश संरक्षक के0 बख्श सिंह, सुरेंद्र दुबे, कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश सिंह, उधम सिंह गाजीपुर, संतोष यादव चंदौली, नीलकांत शुक्ला पीलीभीत, अरुण अवस्थी उन्नाव, प्रदीप सिंह वाराणसी, कुंदन श्रीवास्तव प्रयागराज, जिला इकाई मीरजापुर के अशोक विश्वकर्मा, विजय सिंह, उमेश केशरी, समीर वर्मा, कविंद्र साहू, संत कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव, अभय त्रिपाठी, विनोद मोदनवाल सहित प्रदेश पदाधिकारीगण एवं सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र सक्सेना, संचालन प्रदेश महामंत्री संतोष भगवन एवं जिला महामंत्री शंकर शर्मा शिवा ने एवं स्वागत व आभार जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न
फोटोसहित
मिर्जापुर।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को विंध्याचल स्थित गोयनका धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन के मजबूती पर बल दिया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहाकि संगठन को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए जिला इकाइयों की अहम् भूमिका है। संगठन क़ो सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन महेंद्र नाथ सिंह ने कहाकि हम किसी भी कीमत पर पत्रकार उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कर सकते। पत्रकारों के हित के लिए हम हमेशा शासन एवं प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराया है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह, प्रदेश संरक्षक कामेश्वरनाथ राय, प्रदेश महासचिव वीरभद्र सिंह, प्रदेश मंत्री नागेश्वर सिंह, विंध्याचल मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला अध्यक्ष अजय ओझा, अजय भाटिया, नीरज सोनी, सुधाकर मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटेलाल, हौंसिला त्रिपाठी, अयोध्या प्रसाद केसरवानी, सी0बी0 तिवारी, शैलेश उपाध्याय तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!