News

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न
फोटोसहित
मिर्जापुर।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को विंध्याचल स्थित गोयनका धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन के मजबूती पर बल दिया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहाकि संगठन को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए जिला इकाइयों की अहम् भूमिका है। संगठन क़ो सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन महेंद्र नाथ सिंह ने कहाकि हम किसी भी कीमत पर पत्रकार उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कर सकते। पत्रकारों के हित के लिए हम हमेशा शासन एवं प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराया है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह, प्रदेश संरक्षक कामेश्वरनाथ राय, प्रदेश महासचिव वीरभद्र सिंह, प्रदेश मंत्री नागेश्वर सिंह, विंध्याचल मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला अध्यक्ष अजय ओझा, अजय भाटिया, नीरज सोनी, सुधाकर मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटेलाल, हौंसिला त्रिपाठी, अयोध्या प्रसाद केसरवानी, सी0बी0 तिवारी, शैलेश उपाध्याय तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!