नगर में निकाली गई 108 कलश यात्रा; आज से शुरू होगा सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा
अहरौरा, मिर्जापुर।सोमवार से चलने वाले भागवत कथा के आयोजन के एक दिन पूर्व रविवार को नगर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा। कलश यात्रा सत्यानगंज राधा कृष्ण मंदिर से शुरू होकर पुनः उसी स्थान पर समापन किया गया।
आयोजक रिंकू मोदनवाल ने बताया कि रविवार को 108 कलश के साथ नगर में भ्रमण किया गया है। और राधा कृष्ण मंदिर स्थल में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 23 तारीख दिन सोमवार से शुरू होगा जो एक सप्ताह चलेगा। इस कथा के कथा वाचक ब्रजरज दास श्री धाम वृंदावन से पधारे हैं। कलश यात्रा में जजमान रिंकू मोदनवाल गोपाल, कन्हैया, डॉ राजकुमार, विकास सिंह, प्रहलाद, अमरेश चन्द्र पाण्डेय, त्रिलोकी नाथ, सर्वेश सालिकराम समेत सैकड़ों भागवत प्रेमी रहे।
कार के चपेट में आने से स्कुटी सवार महिला घायल
अहरौरा, मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित डीह गांव के समीप दिन रविवार को वाराणसी से सोनभद्र जा रही कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल भिजवाया गया।
घायल बिंदपुरवा कला निवासी (33) वर्षिय आरती देवी पत्नी लोकनाथ हैं।
परिजनो ने बताया कि आरती मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान की एक एनजीओ में काम करती है।
प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की वाहन मौके से फरार हो गई है जिसकी खोजबीन की जा रही है।