विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
इंदिरा स्टेडियम उरई जालौन में मतदाता जागरूकता महा सम्मेलन एवं 10000 प्रजा तंत्र बृक्षों के वितरण व रोपण के कार्य क्रम में विशिष्ठ अतिथि के में सम्मिलित होने के दौरान कार्य क्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश, एल .वेंकेटेश्वर लू को गुग्गुल का पौध भेट करते हुए, ग्रीन गुरुजी, अनिल कुमार सिंह, संस्थापक एवं सचिव, खेल क्रान्ति अभियान व पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान ने कहा जिस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत किया जा सकता है उसी प्रकार से ज्यादा से ज्यादा पौध रोपण करके पर्यावरण को मजबूत किया जा सकता है। इस अवसर पर मंडलायुक्त झांसी, कुमुद लता श्रीवास्तव, डी. आई .जी. झांसी, जिलाधिकारी,जालौन, डॉ. मन्नान अख्तर, डी. आई. ओ. एस. जालौन, भागवत पटेल, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर, स्काउट,झांसी, शम्भू नाथ, विशिष्ट अतिथि,हीरालाल यात्री, अंतरराष्ट्रीय साइकलिस्ट, शौरभ द्विवेदी, संपादक ( दि लल्लन टॉप), अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु, सुभाष सिंह बघेल, पुलिस उपमहा निरीक्षक, झांसी मंडल के साथ विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, बच्चे, स्काउट गाइड, एन. सी .सी. व अन्य संगठनों के बच्चे व लोग बड़ी तादात में उपस्तिथ थे। पूरा मेला जैसा माहौल था। कार्य क्रम के दौरान कई पौधे भी लगाए गए।