Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
पहाड़ी विकास खंड स्थित प्राथमिक विद्यालय चौहानपट्टी पर राष्ट्रीय किसान दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मुख्य वक्ता एआरपी विजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में देश के विकास में भारत सरकार के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के योगदान पर चर्चा किया। उनके द्वारा किसानों के लिए किए गए बेहतर कार्यों पर प्रकाश डाला तथा बताया कि चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र उज्ज्वल शर्मा को सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार श्रीवास्तव, आकाश गौतम, सुमन देवी, दुर्गा देवी, रानू देवी, संदीप कुमार सहित कई अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त किए।