Vimlesh Agrahari
Mirzapur/ Chunar.
द ग्लेनहिल स्कूल चुनार में उत्साहपूर्वक क्रिसमस उत्सव केक काटकर व स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनाया गया। मंगलवार को स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जीसस क्राइस्ट के जन्म संबंधित दृश्य को स्क्रिप्ट के द्वारा प्रदर्शित किया गया और जींगलबेल गीत पर नृत्य की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मिश्रा द्वारा अपने संबोधन से बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए जीसस क्राइस्ट के कार्य व उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग हमें कैसे समाज में चुनौतियों का सामना करना सिखाती हैं का बिस्तृत वर्णन कर बताया। इस दौरान समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं सहित छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।