News

मिर्जापुर रजिस्ट्री आफिस मे जेबकतरो की सक्रियता बढी, पुलिस निष्क्रिय

0 अधिवक्ता को बनाया निशाना, 10 हजार की गड्डी पर किया हाथ साफ
Mirzapur.
शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी (मिर्जापुर कलेक्ट्रेट) रजिस्ट्री ऑफिस में जेबकतरो की सक्रियता इन दिनो बढ गयी है। मंगलवार को रजिस्ट्री के कार्य से गये एक अधिवक्ता की ही जेब कट गयी। 10 हजार की गड्डी पर जेबकतरे ने हाथ साफ कर दिया।
बताया जाता है कि अधिवक्ता नागेंद्र कुमार गौतम रजिस्ट्री के काम से रजिस्टार ऑफिस गये थे।
इस दौरान ज़ेबकतरे ने मौका देखकर घटना को अंजाम दे दिया। अधिवक्ता नागेंद्र कुमार गौतम ने कार्रवाई की मांग की है।
ऑफिस के कर्मचारियो ने दबी जुबान बताया कि आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है। जेबकतरे किसी न किसी को अपना निशाना बना रहे हैं। इसे पुलिस की लापरवाही कहीं जाए या कुछ और। आखिर पुलिस इन जेब कतरों पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रही है?

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!