• चलाये जा रहे अभियानों एवं आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा सीएम दर्पण डैशबोर्ड पोर्टल की नियमित समीक्षा व समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
• महाकुम्भ मेला 2025 को निर्विघ्न रूप से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत यातायात/सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस प्रबंधन / व्यवस्थापन की समीक्षा करते हुए बार्डर पर चौकसी बरतने के दिये निर्देश
• नववर्ष-2024 को सकुशल परम्परागत तरीके से संप्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु की अपील
• नववर्ष के जश्न में किसी प्रकार का हुड़दंग करने वाले अपराधिक/असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश
फोटोसहित
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
सोमवार को पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह की अध्यक्षता में जनपद में अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था,आगामी महाकुम्भ मेला की तैयारियों तथा नव वर्ष-2025 को परम्परागत तरीके मनाये जाने के दृष्टिगत परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व सोनभद्र के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में समीक्षा गोष्ठी की गई ।
अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान
जनपदों में अपराध एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण व भूमि संबंधी विवादों का समाधान थाना दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। चोरी संबन्धी घटनाओं पर रोक लगाने हेतु हॉटस्पाट चिन्हित कर चौराहों/तिराहों पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने तथा चोरी, लूट व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कराये जाने, अवैध शराब व अवैध शस्त्र रखने वालों / क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही कराया जाना तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कराते हुए अधिक से अधिक बरामदगी कराने के निर्देश दिये गये।
शासन द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित सनसनीखेज अपराधों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने, ऑपरेशन दृष्टि के तहत पब्लिक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज कराने, ओवर लोड वाहनों के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने, अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, सीएम डैशबोर्ड, पब्लिक ग्रीवांस रिव्यू पोर्टल, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, तथा थानों पर महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से संचालित अभियान के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु “मिशन शक्ति फेज-5” के माध्यम से महिलाओं को लगातार जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया तथा एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा स्कूल/कालेज/कोचिंग संस्थानों/मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
महाकुम्भ मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आगामी महाकुम्भ मेला प्रयागराज 2025 के दृष्टिगत यातायात/सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस प्रबंधन / व्यवस्थापन, रेलवे ट्रैक सुरक्षा एवं अतिक्रमण की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
नववर्ष के अवसर पर असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही करने के दिए निर्देश दिये। कहाकि नववर्ष के दृष्टिगत निरंतर सतर्क दृष्टि रखते हुए समुचित पुलिस प्रबंधन करायें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति उतपन्न् न हो । इस दौरान नव वर्ष मनाना के लिए युवा वर्ग अधिकांशत: होटलों, क्लबों तथा मनोरंजन गृहों आदि स्थानों पर समूह में एकत्रित होते हैं, जहां पर शराब व अन्य मादव द्रव्यों का सेवन करने पर लड़ाई झगड़े की स्थिति बनी रहती है । युवाओं द्वारा सड़कों पर तेज गति से मोटरसाइकिलें/गाड़ियाँ चलाई जाती हैं, जिससे दुर्घटना होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। उपरोक्त के दृष्टिगत अपने-अपने जनपदों में होटलों, ढ़ाबों, क्लबों, मनोरंजन गृहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्क दृष्टि रखी जाए साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए, ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।