News

आईडीए की ओर से पुलिस लाईन सभागार मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, दवा वितरण, जाच कैम्प का किया गया आयोजन

मिर्जापुर।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती व तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर इंडियन डेंटल एसोशिएशन आईडीए की तरफ से बुधवार, 25 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पुलिस लाइन सभागार मे निशुल्क सवास्थ शिविर, दवा वितरण, जाच का कैम्प आयोजन किया गया। स्वास्थ शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप मे मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह उपस्थित की गरिमामयी रही।
स्वास्थ्य शिविर में मुख दंत परीक्षण, नेत्र परीक्षण, बाल रोग , जोड़ों का दर्द, चर्म रोग, बीपी शुगर इत्यादि का जाच कर दवा वितरण किया गया।
स्वास्थ शिविर मे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा कहा गया मानव को आज स्वास्थ के प्रति जागरूक रहना चाहिए और सदैव स्वास्थ शिविर कैम्प का लाभ लेना चाहिए। इस तरह के कैम्प सभागार मे आगे भी बड़े पैमाने पर कराया जायेगा।
सभी डॉक्टर सहयोगी का आभार व्यक्त किये। आईडीए की तरफ से पुलिस अधीक्षक को शाल देकर अभिनंदन किया गया।
निशुल्क स्वास्थ शिविर मे मुख्यत: डॉ राहुल चौरसिया (अध्यक्ष), डॉ अमित केसरवानी (प्रदेश प्रतिनिधि), डॉ अमित यादव सर्जन, डॉ रश्मि बरनाल, नेत्र विशेषज्ञ डॉ अपूर्वा सर्राफ, शिशु विशेषज्ञ डॉ शेफाली सर्राफ, डॉ पवन राय चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ शुरभि कसेरा सी डी एच कन्वेयर, डॉ राजेश यादव, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ शुभ्रा बरनवाल, डॉ रिसब सिंह, डॉ अभिजित कसेरा, चंदन यादव, सतीश यादव, शशांक सिंह, ऋषि त्रिपाठी इत्यादि लोगो ने कैम्प मे अपना अमूल्य योगदान दिया।
आईडीए अध्यक्ष डॉ राहुल चौरसिया ने आये हुए अतिथि, डॉक्टर, जन मानस का आभार प्रकट किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!