श्री साई परिवार सेवा संगठन के रक्तदान शिविर मे 13 यूनिट रक्तदान
फोटोसहित
मिर्जापुर।
बुधवार, 25 दिसंबर 24 को तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर श्री साई परिवार सेवा संगठन के बैनर तले साईं आंचल मंदिर बरियाघाट में रक्त केंद्र मंडलीय चिकित्सालय के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन शुभम् गुप्ता की अध्यक्षता में तथा अमित गुप्ता के निर्देशन में किया गया। बीसीटीबी के डॉक्टर विनोद कन्नौजिया ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया कूल 21 रजिस्ट्रेशन तथा 13 डोनेशन हुआ। जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता ने रक्तदाताओं को सार्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट वैन की टीम में अमीत पटेल प्रदीप राजभर प्रवेश राजभर माला सिंह का विशेष सहयोग रहा। मौके पर विकाश मिश्रा, दुर्गेश चौरसिया, गौरव केशरी, राजकुमारी नागपाल, वंदना राय प्रमिला गुप्ता आदि मौजूद रहे रक्तदान करने वालो में विशाल अग्रवाल रवि अग्रवाल गौरव बल्लू जितेंद्र अनुराग गोवर्धन रिजवान राहुल सैनी अनिल केसरी, राजेश गुप्ता, राहुल सोनी आदि रहे।