भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी पर कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया विविध कार्यक्रम
सुशासन दिवस के अवसर पर स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
मीरजापुर 25 दिसम्बर 2024- भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के 100वीं जयनती/सुशासन दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवा सुचिस्मिता मौर्य, विधायक छानबे रिंकी कोल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुंदर केशरी व जिलाध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर रामलौटन बिन्द के द्वारा अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में माननीय मा0 रक्षा मंत्री भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह जी व मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में लोक भवन में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थिति लोगों को दिखाया गया।
तत्पश्चात ‘सुशासन सप्ताह’ के दौरान दिनांक 19 दिसम्बर से 24 दिसंबर 2024 के मध्य विभिन्न विद्यालयों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं में शामिल प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर विजयी छात्र, छात्राओं को मा0 विधायक/ जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र व चेक देकर पुरस्कृत/सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए मा0 विधायक रत्नाकर मिश्र, रमाशंकर सिंह पटेल, सुचिष्मिता मौर्य, रिंकी कोल व अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुंदर केशरी के द्वारा उपस्थिति लोगों को सम्बोधित करते हुए भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी जी का देश के विकास में बड़ा योगदान बताया। कहा कि श्री बाजपेई जी भारत को राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध व मजबूती प्रदान करने में अपनी महती भूमिका निभाई है। उनके दिखाए गए मार्गो पर चलकर हम सब विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प हो कर देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी को नमन करते हुए उनके व्यक्तिव पर प्रकाश डाला। तथा सभी मा0 जन प्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर विजेता छात्र-छात्राओं में भाषण प्रतियोगिता में ईशा मिश्रा के0पी0जी0 कालेज मीरजापुर प्रथम, प्रियंका राय जी0डी0 बिनानी कालेज द्वितीय, आयुष सिंह जी0डी0 बिनानी कालेज तृतीय, एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में कु0 पायल सिंह सरदार पटेल इण्टर कालेज प्रथम, वैभवी सिंह राम प्रसाद सिंहबा0ई0 कालेज द्वितीय, कु0 राहेबर राजकीय बा0ई0 कालेज चुनार तृतीय, निबन्ध प्रतियोगिता में तान्या चक्रवर्ती राजकीय बा0ई0 इण्टर कालेज बरौंधा प्रथम, खुशबू सिंह सरदार इण्टर कालेज द्वितीय एवं अंजली पटेल तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्र, छात्राओं को मा0 विधायक/ जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र व चेक देकर पुरस्कृत/सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, प्राचार्य के0बी0 कालेज अशोक कुमार सिंह के अलावा सभी विद्यालयों के प्राचार्य व अभिभावकगण उपस्थिति रहे।