News

जिलाधिकारी ने संकट मोचन पहुंचकर जरूरतमंद और गरीबों व्यक्तियों को किया कंबल का वितरण

● नगर में जलाएं गये अलाव का भी निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत संकट मोचन मंदिर के पास पहुंच कर जरूरतमंद व गरीब व्यक्तियों को कड़ाके की ठंड व शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत कम्बल वितरण किया। उन्होंने ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में निर्धारित रूपरेखा के तहत जरूरत मद व गरीब लोगों को कम्बल प्रदान किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी तहसीलों में उपजिलाधिकारी व राजस्व अधिकारीयों के द्वारा जरुरत मद लोगों को कम्बल वितरण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा संकटमोचन, कचहरी पेट्रोल पम्प तिराहा पर अलाव का भी निरीक्षण किया, मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि अलाव के लिए भीड़ वाले प्रत्येक चौराहों, रोडवेज, रेलवे आदि स्थानों पर पर्याप्त लकड़ी उपलब्ध कराई जाए ताकि लोग ठंड से बचाव कर सकें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, तहसीलदार सदर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जी लाल के अलावा अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!