News

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं के हितार्थ विभिन्न विषयो पर जागरूकता शिविर
0 कानूनी अधिकार, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, सेनेटरी पैड, सर्वाइकल कैंसर, यातायात नियमों के संबंध मे दी जानकारी
मिर्जापुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविन्द कुमार मिश्रा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर तत्वावधान में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव डीएलएसए विनय आर्या की अध्यक्षता में आदर्श इण्टर कालेज, विसुन्दरपुर के प्रागंण में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं के हितार्थ कानूनी अधिकार, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, सेनेटरी पैड, सर्वाइकल कैंसर, यातायात नियमों के पालन करने विषयक पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारम्भ अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। आदर्श इण्टर कालेज में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने बताया कि बालिकाओं के सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के लिए कई कानून बनाये गये है उनका पालन सभी को करना चाहिए। मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान, एवं स्वावलंबन बनाने की शक्ति प्रदान की गई है जिसके अन्तर्गत कन्या सुमगंला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग कॉरस्पोडेंट सखी, मातृ बंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन महिला शक्ति मोबाईल, महिला हेल्पडेस्क, महिला साइबर सेल तथा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाये गये है जिनका लाभ लेना चाहिए और यातायात के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। यदि कोई भी छात्र व छात्राएं नियमों का पालन नहीं करते है तो दुर्घटना हो सकती है। प्रत्येक दू व्हिलर वाहन चालको को हेलमेट लगाकर सड़क पर निकलना चाहिए यदि ऐसा नहीं करता है, तो दुर्घटना होने पर उसकी मृत्यु हो सकती है।

वनस्टाफ सेन्टर प्रबन्धक श्रीमती पूजा मौर्या ने उपस्थित छात्राओं को बाल सेवा योजना, कन्या सुमगंला योजना, सामूहिक विवाह योजना, गुड टच, बैड टच, राष्ट्रीय पोषण मिशन महिला हेल्प लाइन 1090, मातृशक्ति सम्बल योजन का लाभ प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से जानकारी दी।

एसआई रामपाल मिश्र ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को बताया कि किशोरो, किशोरियों के लिए विशेष किशोर पुलिस इकाई का गठन वर्ष 2019 से किया गया है, जिसमें बाल विवाह, मातव तस्करी, किशोरियों के साथ छेडखानी, साइबर काइम आदि की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नं0 1098 का प्रयोग करें, जिसमें शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रक्खा जायेगा और पुलिस तत्परता से मदद के लिए घटना स्थल पर पहुँच कर कानूनी कार्यवाही करेगी।

प्रधानाचार्य आदर्श इण्टर कालेज विनय कुमार त्रिपाठी ने अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव डीएलएसए विनय आर्या का स्वागत व धन्यवाद करते हुए बताया कि किशोरियों के लिए डीएलएसए तथा केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ विद्यालय के किशोरियों को लेना चाहिए और सड़को पर यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि छोटे छोटे बच्चे सुरक्षित अपने अपने घर पहुंचे। उन्होंने उपस्थित छात्र/छात्राओं को नसीहत दी कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे कभी सड़क पर अपने वाहन को न चलाए दुर्घटना कभी भी हो सकती है और माता पिता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस जागरूकता शिविर में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य बृजभूषण पाण्डेय, प्रवक्ता कपिल देव, रत्नेश कुमार सिंह, सुरेश कुमार पाण्डेय, समस्त अध्यापक एवं स्टाफ तथा वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार श्रीवास्तव, अंगद यादव, पीएलवी जयप्रकाश सरोज, सतीश यादव उपस्थित होकर जागरूकता शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!