श्री साई परिवार सेवा संगठन के बैनर तले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
मिर्जापुर।
बुधवार, 01 जनवरी को नव वर्ष के अवसर पर त्रिवेणी कैंपस रतनगंज में श्री साई परिवार सेवा संगठन के बैनर तले सचिव सीए विकास मिश्रा के अध्यक्षता में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट वैन के डॉक्टर विनोद कन्नौजिया ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें कुल 7 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 3 लोगों ने रक्तदान किया। जनसम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मेडिकल टीम में अमित पटेल, प्रदीप कुमार, मनोज साहनी, काउन्सलर माला सिंह का विशेष सहयोग रहा। मौके पर सीए दुर्गेश चौरसिया, त्रिवेणी चौरसिया आदि मौजूद रहे। रक्तदान करने वालो में शुभम चौरसिया, विनय मिश्रा, नसीम अहमद रहे।