सेवानिवृत कर्मचारियों को नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने दी विदाई
मिर्जापुर। पालिका के लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पर डंगहर वार्ड में कार्यरत रहे पालिका के नियमित सफाई कर्मचारी राजू एवं भटवा पोखरी वार्ड के सफाई कर्मचारी चंदा के सेवानिवृत होने पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने उन्हें सम्मानित कर विदाई दी। इस विदाई समारोह में उत्कृष्ट सेवा एवं पूरी निष्ठा से सेवा देने के लिए उनको बधाई देते हुए तथा बकाया राशि देकर सम्मानित भी किया।इसके साथ ही उनकी नई जीवन यात्रा के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की। विदाई समारोह में ईओ जी लाल, के.एन. ए. अरविंद यादव, सभासद राम यादव, विजय प्रजापति , धीरज सोनकर, शिवम, सभासद पति किशन गुप्ता एवं पालिका अधिकारी, सफ़ाईनायक, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।