विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
आज दिनांक-31-03-2019 को प्रकाश स्वरूप पाण्डेय पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुये अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर दिनांक-31-03-2019 को सेवानिवृत्त होने वाले उ0नि0ना0पु0 रमेश चन्द्र कुशवाहा थाना कोतवाली देहात, उ0नि0 रेडियो शाखा अरुण कुमार मालवीय, हे0का0प्रो राजेन्द्र नाथ वर्मा थाना कछवां, संदेश वाहक रेडियो शाखा अशोक कुमार तिवारी को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी से उनका परिचय प्राप्त करते हुये सेवाकाल के अनुभव के विषय में जानकारी की गयी। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर महोदय ने माला पहनाकर अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया तथा घड़ी व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को विदाई देते हुये उनके सुखद एवं आनन्दपूर्ण भावी जीवन की कामना की गयी।
उक्त अवसर गोरखनाथ सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, प्रधान लिपिक शत्रुधन सिंह, सुबेदार पुलिस लाइन शिवनारायण राय, आंकिक पुलिस कार्यालय उपस्थित रहे।