नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सेल्फी पॉइंट का किया उद्घाटन
फोटोसहित
Vimlesh Agrahari
Mirzapur.
नगर के शास्त्री सेतु (पक्का पुल) के पास नगर पालिका मिर्जापुर की ओर से नवनिर्मित सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन बुधवार को देर शाम नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख केशव नाथ तिवारी जी की उपस्थिति मे किया।
उन्होंने इस सेल्फी पॉइंट को नगरवासियों की सेवा के लिए समर्पित करते हुए कहाकि मेरे प्रिय नगरवासी अपने परिवार, इष्ट मित्र के साथ सेल्फी प्वाइंट का लुफ्त उठाकर आनंदित हो सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी नगर वासियो को नित नये नये विकास कार्यो से ही नही, बल्कि युग की जरूरत के हिसाब से ही इमदाद देने मे कोई कोर कसर नही छोड रहे है। अभी कुछ ही माह पहले कचहरी से घंटाघर के आसपास के इलाके मे निशुल्क वाई-फाई की सुविधा नपाध्यक्ष द्वारा उपलब्ध कराकर ऐतिहासिक कार्य किया गया था, जिसका नगरवासी भरपूर उपयोग कर रहे है।
सेलफी पाइंट के उद्घाटन के मौके पर वार्ड के सभासद धीरज सोनकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।