News

मिर्जापुर सोनभद्र बार्डर पर रहस्यमय परिस्थिति मे ट्रक चालक को मारपीट कर एक लाख रुपए की लूट

0 पुलिस ने कहा घटना सोनभद्र के सुकृत चौकी क्षेत्र की है

0 ट्रक मालिक ने बताया मामला सी सी फुटेज में है कैद

अहरौरा, मिर्जापुर।

वाराणसी शक्तिनगर रोड स्थित सुकृत स्थित मिर्जापुर सोनभद्र के बार्डर के पास शुक्रवार की मध्य रात्रि स्कार्पियो सवार बदमाशो ने रहस्यमय परिस्थिति मे वाराणसी से सोनभद्र की तरफ जा रही खाली ट्रक को ओवरटेक कर ट्रक चालक को मारपीट कर एक लाख रुपए नगद लूट लिया और भाग निकले।

ट्रक चालक विजय सिंह पुत्र स्व रघुनाथ निवासी खरहरवा थाना जुगेल सोनभद्र ने अहरौरा पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि 3/4 जनवरी की रात्रि वह जब देवरिया से गिट्टी अनलोड कर पुनः लोड करने के लिए डाला सोनभद्र जा रहा था, तो वाराणसी शक्तिनगर रोड पर सुकृत बार्डर पर स्थित बैजू बाबा आश्रम के पास पीछे से बीना नम्बर की सफेद स्कार्पियो ओवरटेक की, जिसका शीशा काला था आगे चलकर ट्रक के सामने रोक दिया स्कार्पियो मे 6, 7 की संख्या में सवार बदमाश ने ट्रक के केबिन में घुस कर ट्रक की चाभी निकाल लिया और मारने पीटने लगे तथा गाड़ी में गिट्टी लोड करने के लिए रखे एक लाख रुपए छीन कर पुनः स्कार्पियो से भाग निकले।

ट्रक मालिक सुदामा यादव निवासी पटेल नगर पुसौली सोनभद्र ने बताया कि अहरौरा पुलिस घटना को लेकर मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली बरत रही है और घटना सुकृत चौकी में होना बता रही है; जबकि मै सबसे पहले सुकृत पुलिस को सूचना दिया जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसी कैमेरा की जाँच कर अहरौरा पुलिस को बताई कि घटना अहरौरा थाना क्षेत्र की है।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक अहरौरा अजय सेठ ने बताया कि घटना वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित बैजू बाबा आश्रम के पास होना बताया जा रहा है जो सुकृत चौकी क्षेत्र के सोनभद्र जनपद क्षेत्र की है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!