मिर्जापुर।
उ०प्र० माटीकला बोर्ड के तत्वावधान मे शनिवार, 03 जनवरी 2025 को वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु माटीकला समन्वित विकास कार्यकम के अन्तर्गत मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण कार्याक्रम का आयोजन कम्बल कारखाना पथरहिया रोड मीरजापुर में किया गया। कार्यक्रम मे मण्डल के सभी जनपदो के माटीकला से जुडे कारीगरो द्वारा अपने श्रेष्ठ कृतियों के साथ प्रतिभाग किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹15000 बाबूलाल प्रजापति मीरजापुर, द्वितीय पुरस्कार ₹12000 अनिल कुमार प्रजापति सोनभद्र एवं तृतीय पुरस्कार ₹10000 निरज कुमार प्रजापति भदोही को उनके द्वारा प्रदर्शित/उत्पादित उत्कृष्ट कृतियों के आधार पर चयन समिति द्वारा चयनित उपरान्त दिया गया। समारोह में बब्बन राय उपायुक्त एनआरएलएम मीरजापुर, अभिषेक कुमार अग्रणी जिला प्रबन्धक इण्डियन बैंक मीरजापुर, किरन श्रीवास्तव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सोनभद्र, अमितेश कुमार सिंह जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी मीरजापुर व कार्यालय के सभी कर्मचारीगण एवं जनपद सोनभद्र, भदोही व मीरजापुर से आये माटीकला के कारीगर एवं अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।