News

महाकुंभ के दृष्टिगत भगदड़ अग्निकांड एवं डूबने की घटनाओं के रोकथाम हेतु किया मॉक अभ्यास

मिर्जापुर।

शनिवार, 4 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी के निर्देशन में तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिगत आज विभिन्न विभागों कि तैयारीयों कि परख हेतु महंत शिवाला स्थित होटल जैनेक्स, ट्रेंड्स मॉल एवं नार घाट-मीरजापुर में एक मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया।

अपर जिलाधिकारी-वित्त एवं राजस्व द्वारा यह अवगत कराया गया की  आयोजित मॉक अभ्यास को महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा जारी दिशा निर्देशिका के अनुसार आयोजित कराया गया है। आयोजित मॉक अभ्यास में तीन सिनेरियो क्रमशः डूबना, अग्निकांड और भगदड़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य पर कार्यवाही की गई थी।  सर्वप्रथम महंत शिवाला स्थित होटल जेनेक्स में अग्निकांड की घटना दिखाते हुए भगदड़ का सिनेरियो बनाया गया जिसमें की अग्निशमन विभाग तथा अन्य विभागों ने अग्निशमन करते हुए राहत एवं बचाव कार्य को पूर्ण किया। उक्त सिनेरियो के अतिरिक्त नार घाट- मीरजापुर में मॉक अभ्यास में यह प्रदर्शित किया गया कि कुछ लोग नदी में नहाने के दौरान डूब रहे हैं तथा उन डूबते हुए लोगों को मीरजापुर में तैनात राज्य आपदा मोचक बल कि टुकड़ी के द्वारा बचाया गया।

इस मॉक अभ्यास में अपर जिलाधिकारी (वि0/ रा0) शिव प्रताप शुक्ल, क्षेत्राधिकारी नगर श्री विवेक जावला एवं पुलिस विभाग कि टीम, फायर सेफ्टी ऑफिसर अनिल प्रताप सरोज एवं अग्निशमन विभाग की टीम,  एस0डी0आर0एफ टीम प्रभारी श्री कुमार सौरभ सिंह एवं उनकी टीम, उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ वी0के0 भारती एवं चिकित्सा विभाग की टीम, जिला आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, प्रधान सहायक कलेक्ट्रेट अनूप संतु वाला एवं अन्य अधिकारी गण के साथ आपदा मित्रों कि टीम मॉक स्थल पर मौजूद थी।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!