News

राष्ट्र सेविका समिति विन्ध्याचल विभाग के सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का समापन; सीखे गए दंड प्रहार, नियुद्ध, योगासन, व्यायाम आदि का किया प्रदर्शन

0 बहनों के मन में राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव, नेतृत्व क्षमता व कर्तव्य बोध के गुण का होता है विकास: प्रोफेसर जितेन्द्र
मिर्जापुर।

नगर के बडी बसही स्थित सेमफोर्ड सकूल में आयोजित राष्ट्र सेविका समिति विन्ध्याचल विभाग के तत्वावधान मे मातृशक्तियो-बहनो का सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का समापन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को समारोहपूर्वक किया गया। अध्यक्षता प्रान्त कार्यवाहिका श्रीमती माया पांडेय एवं संचालन/अतिथि परिचय विभाग बौद्धिक प्रमुख श्रीमती नीलम प्रभात ने कराया। इस दौरान मुख्य वक्ता विमर्श के प्रान्त टोली सदस्य एवं बीएचयू के प्रोफेसर जितेन्द्र जी का पाथेय प्राप्त हुआ।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ विमर्श के प्रान्त टोली सदस्य एवं बीएचयू के प्रोफेसर जितेन्द्र जी, आरएसएस के विभाग संपर्क प्रमुख केशव नाथ तिवारी, राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्त कार्यवाहिका श्रीमती माया पांडेय, वर्गाधिकारी नीलम, विभाग कार्यवाहिका श्रीमती संध्या त्रिपाठी एवं विभाग बौद्धिक प्रमुख श्रीमती नीलम प्रभात ने भारत माता, आद्य प्रमुख संचालिका स्व. लक्ष्मीबाई केलकर ‘मौसी जी’ एवं सरस्वती आपटे जी के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन करके किया।

मुख्य वक्ता विमर्श के प्रान्त टोली सदस्य एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जितेन्द्र जी ने कहाकि राष्ट्र सेविका समति मातृ शक्तियों-बहनो का विश्व का सबसे संगठन है, जिसके माध्यम से बहनों के मन में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना, नेतृत्व क्षमता व कर्तव्य बोध का गुण विकसित होती है और मातृ शक्तिया बहने अपने स्वयं के गुणों को पहचान कर नित निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति महिलाओं का अखिल भारतीय संगठन है। संगठन में कार्यकर्ता का विशेष महत्व है। कार्यकर्ता निर्माण के लिए इस तरह के आवासीय प्रशिक्षण वर्ग लगाए जाते हैं। प्रारंभिक वर्ग के माध्यम से बहनों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास करते हुए समिति के प्रति विश्वास व आत्मीयता के भाव का निर्माण किया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षार्थियों द्वारा वर्ग में सात दिवस मे सीखे गए दंड प्रहार, नियुद्ध, योगासन, व्यायाम आदि का प्रदर्शन भी किया गया।

वर्गाधिकारी नीलम जी ने बताया कि वर्ग 30 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक सात दिवसीय प्रारंभिक वर्ग लगाया गया, जिसमें विन्ध्याचल विभाग के तीन जनपदो के विभिन्न नगर एवं खंडों से 100 से अधिक शिक्षार्थियो सहित मुख्य शिक्षक एवं गण शिक्षिकाएं एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही। जबरदस्त ठंड के इस मौसम मे प्रतिदिन प्रातः 5:30 से रात्रि 10:00 बजे तक की कठिन दिनचर्या और अनुशासन का पालन करते हुए इन दिनों में बहनो ने चिंतन सूत्र, योगासन, प्रातः शाखा, लेखन कार्य, बौद्धिक व बिंदु संकलन, आचार पद्धति, चर्चा, कार्यशाला भजन, गीत अभ्यास, आनंद बेला आदि में भाग लेकर आत्म निर्माण किया।

कार्यक्रम के अंत में विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगर कार्यवाहिका सीता, डा मंजूलता, इन्दु अग्रहरि, प्रगति जायसवाल, डाली अग्रहरि, उमा बरनवाल, राखी आदि सात दिवस तक वर्ग की व्यवस्था को सकुशल देखती रही।
समापन अवसर पर प्रमुख रूप से विभाग संपर्क प्रमुख केशव नाथ तिवारी, जिला कार्यवाह चंद्रमोहन, नगर संघचालक अशोक सोनी, जिला सेवा प्रमुख कवि सिंह, नगर व्यवस्था प्रमुख विनोद यादव, सह व्यवस्था प्रमुख प्रदीप पांडे, जिला पर्यावरण प्रमुख संजय सेठ, इंजीनियर विवेक बरनवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!