News

जरूरतमंद की सेवा से बढकर पुनीत का कोई भी कार्य नहीं: एमएलसी विनीत सिंह

0 बालू मंडी में एमएलसी विनीत सिंह ने 300 कम्बल वितरण किया
अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा क्षेत्र के हिनौता (लतीफपुर) स्थित बालू मंडी में भव्य कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मिर्जापुर सोनभद्र के एमएलसी श्याम नारायण सिंह ऊर्फ विनीत सिंह एव॔ विशिष्ट अतिथि राजू कन्नौजिया जिला पंचायत अध्यक्ष मिर्जापुर, विजय सिंह मानव प्रचार जन उत्थान समिति हनुमान मंदिर गोला चोलापुर वाराणसी, वरिष्ठ समाजसेवी संजय सिंह गहरवार रहे।
सवर्प्रथम आयोजक अमरनाथ चौहान (पूर्व प्रधान हिनौता) ने सभी अथितियों का अंगवस्त्र व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि एमएलसी विनीत सिंह एवं अन्य अतिथिगण द्वारा ठंड से ठिठुरते असहाय गरीब लोगो मे 300 कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान एमएलसी ने कहाकि यदि हमारे एक छोटे प्रयास से किसी गरीब और जरूरतमंद के होठों पर खुशी की मुस्कान आती है, तो इससे बडा पुनीत का कार्य कुछ भी नही है। धन का सबसे बड़ा सदुपयोग सुपात्र को दान देना है। इस भीषण ठंड में यदि हमारे प्रयास से किसी गरीब की जीवनरक्षा होती है, तो यह हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमें यथाशक्ति जरूरतमंद की सहायता अवश्य करनी चाहिए। कहाकि अमरनाथ चौहान पूर्व प्रधान ने जो किया है, बहुत ही सराहनीय व नेक कार्य हैं ऐसे समाजसेवीयों को आगे आना चाहिए। अध्यक्षता डॉ अशोक शर्मा व संचालन प्रमोद केशरी ने किया।
इस दौरान संजय सिंह गहरवार, अजित चौहान, आशिष चौहान, अजय सिंह, गोपाल दास गुप्ता, भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह सहित दर्जनों लोग रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!