News

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में शहीद उद्यान में पत्रकारों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

अहरौरा, मिर्जापुर।

बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में सोमवार को नगर के शहीद उद्यान में पत्रकारों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया। पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया। ग्रापए तहसील अध्यक्ष कुमार आनंद ने कहाकि मुकेश चंद्राकर ने नई बनी सड़क पर हुए घोटाले की रिपोर्ट की थी, जिसके बाद ठेकेदार के खिलाफ जांच बैठी। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने 1 जनवरी को घर मिलने बुलाया था, जिसके बाद हत्या के बाद सेप्टीटैंक में चुनवा दिया। हत्यारोपित को फास्ट ट्रैक चलाकर उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए। वहीं मारे गए पत्रकार के स्वजन को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग किया है। इस दौरान नपा अध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी, पत्रकार अरविंद त्रिपाठी, मयंक जायसवाल, मो हदीश, विकास अग्रहरी, भारत भूषण त्रिपाठी, मुमताज अहमद, रजनीश मिश्रा, वसीम, अनिल केसरी, विशाल, बाबूलाल, नीतीश, सुनील अन्य रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!