News

गुरू गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा मे 11 लोगो ने किया रक्तदान

मिर्जापुर।
सोमवार, 6 जनवरी 2025 को श्री साई परिवार सेवा संगठन की ओर से गुरु गोबिंद सिंह महाराज के 358 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा रतनगंज में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 21 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 11 लोगों ने रक्तदान किया। प्रथम रक्तदान संस्था के उपाध्यक्ष रविन्द्र पाल सिंह ने कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं को सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष शुभम गुप्ता ने रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया। मौके पर गुरुनानक इंटर कालेज के अध्यक्ष धरम पाल सिंह सरना, अमित गुप्ता, सीए विकास, गोवर्धन दास, लिपिका राउत, वंदना राय, स्मिता गुप्ता, मिशिता सिंह मौजूद रहे रक्तदान करने वालो में करने वालों में रविंद्र पाल सिंह, बलदीप सिंह, संतोष पटेल, प्रदीप गुप्ता, दुर्गेश चौरसिया, राजेंद्र सिंह, सर्बजीत सिंह, जगमीत सिंह, जसदीप सिंह, बलबीर सिंह, उज्जवल राज रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!