मिर्जापुर।
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना- 2024-25 के तहत जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा-द्वितीय के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के तत्वावधान में अमरावती विन्ध्याचल स्थित ज्ञानन्दा लॉ कालेज के प्रागंण में विधिक जागरूकता एवं जागो ग्राहक जागों तथा मद्यपान निषेध नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का शुभारम्भ माँ सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव डीएलएसए विनय आर्या व लॉ कालेज प्रबन्धक डा० शीला सिंह ने किया।
डीएलएसए सचिव/ अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने उपस्थित विधि के छात्र छात्राओं को सम्बोधित कर बताया कि गरीब असहायो की मदद करने और उन्हे त्वरित न्याय दिलाने के लिए जनपद के सभी विधि महा विद्यालयों में लीगल एड क्लिीनिक की स्थापना जल्द ही की जायेगी। लीगल एड क्लिीनिक स्थापित होने से पीड़ित गरीब असहायों को त्वरित न्याय मिलने में काफी सुविधा होगी। विधि महा विद्यालययों में स्थापित क्लिीनिक में विधि के छात्र छात्राएं डाक्टर की तरह नामित होगें, जो पीडित गरीबों असहायों को न्याय दिलाने में मदद करेगें। उन्होने सालसा द्वारा निर्देशित अच्छे कार्यक्रमों तथा जागरूकता शिविरों एवं पीड़ितो के मदद का रील विडियों एवं छोटा फिल्म बनाये जाने है, जिस छात्र/छात्राओं के विडियों रिल सबसे अधिक वायरल होगें, उसको प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्राईज राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा के अधिकार, पीड़ित क्षतिपूर्ति, महिलाओं के अधिकार, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न तथा निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने की विधि की जानकारी विस्तार पूर्वक दिए और मद्यपान निषेध पर नशा न करने की नशीहत भी दिए।
लॉकालेज प्रबन्धक डा० शीला सिंह, प्राचार्य शार्दुल विक्रम सिंह ने मुख्य अतिथि को आंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया कि घारा 3 के अन्तर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर स्थापित किए गये जिसका उद्देश्य जनजन तक विधि का ज्ञान पहुँचें यह दायित्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर को प्रदान है, जो दुर्गम से दुर्गम इलाको गांव-गांव ब्लाक वार विधिक जागरूकता शिविरों को आयोजित विधिक कर गरीबों को न्याय दिलाने में मददगार एवं पत्थर के मील साबित हुए है, जिसका स्लोगन है “न्याय चला निर्धन से मिलने”।
विधि जागरूकता शिविर में कृष्ण कुमार अग्रहरी, रितू वर्मा, भाग्यराज सिंह, खुशी शुक्ला, काजल शर्मा, दिव्यासी जायसवाल, आयूषी मोदनवाल, आरिबा खान, चिन्ता यादव, योगोश वर्मा, श्याम शर्मा, आशीष कुमार प्रजापति ने विधि विषयक जानकारी विस्तार पूर्वक दिए।
जागरूकता शिविर में वरिष्ठ सहायक दीपक श्रीवास्तव, गनर अंगद यादव, अरूण तोमर, पीएलवी कल्पना यादव, रेखा कुमारी, आकाश प्रिय, अमरेन्द्र सिंह, पुलस्त जयप्रकाश सरोज, होकर शिविर का फल बनाने कृष्ण कुमार तथा लॉकालेज के समस्त छात्र छात्राओं ने उपस्थित होकर शिविर को बनाने में सहायोग प्रदान किए।